सेब की उन्नत किस्मों की प्रदर्शनी

124

कल्पा, 12 सितंबर। हिमाचल प्रदेश के जनजातीय किन्नौर जिले के कल्पा विकास खंड की ग्राम पंचायत कल्पा स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में उद्यान विभाग के सहयोग से सेब दिवस के साथ एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उपनिदेशक उद्यान विभाग जिला किन्नौर भूपेंद्र नेगी ने इस अवसर पर कहा कि सेब दिवस के अवसर पर अनुसंधान केंद्र कल्पा व शारबो फॉर्म में उगाई जा रही 35 सेब की उन्नत किस्मों व सब्जियों की प्रदर्शनी लगाई गई, जिससे स्थानीय किसानों एवं बागवानों को नवीनतम जानकारी उपलब्ध हो सके और वे अधिक उत्पादन और गुणवत्ता से फसलों को उगाकर लाभ प्राप्त कर सकें।
उपनिदेशक उद्यान ने राज्य सरकार द्वारा बागवानों के लिए चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की तथा किसानों से आह्वान किया कि वे इन योजनाओं का लाभ उठाएं और अपनी आय में वृद्धि दर्ज करें।
सेब दिवस के अवसर पर वैज्ञानिक डॉ. अरूण कुमार एवं पौधरोग विशेषक डॉ. डी.पी भंडारी ने जलवायु परिवर्तन के दौर में फसलों में उत्पन्न होने वाले रोगों पर प्रकाश डाला और इससे बचाव के उपायों बारे विस्तृत जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर युवारंगी ग्राम पंचायत के प्रधान डॉ. अजित सिंह, कृषि एवं बागवानी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here