रेलिंग तोड़ कर खड्ड में गिरी कार, दादी के अंतिम संस्कार में जा रहे भाई-बहन की मौत

635
photo source: social media

सोलन, 9 मार्च। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में आज दोपहर एक कार अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए खड्ड में जा गिरी। हादसे में भाई-बहन की मौके पर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों अपनी दादी के अंतिम संस्कार में जा रहे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा आज दोपहर धर्मपुर पुलिस थाना के अंतर्गत् सुबाथू क्षेत्र में हुआ। अनियंत्रित होकर कार गंबरपुल की रेलिंग तोड़ते हुए खड्ड में जा गिरी। हादसे में दाड़लाघाट के कशलोग गांव निवासी 32 वर्षीय परीक्षित और उसकी 30 वर्षीय बहन अंकिता की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंचे लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। बताया जा रहा है कि दोनों भाई-बहन चंडीगढ़ से दाड़लाघाट के कसोल अपनी दादी के अंतिम संस्कार में जा रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

महिला सशक्तिकरण-लैंगिक समानता के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्धः सीएम

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here