सुंदरनगर, 8 सितंबर। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में आज देररात एक बस अनियंत्रित होकर हवा में लटक गई। खबर लिखे जाने तक सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। हादसे का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा जिले के सुंदरनगर के बरोहकड़ी में आज देररात हुआ। लाहौल-स्पीति जिले के केलांग डिपो की बस किन्नौर जिले के रिकांगपिओ जा रही थी। हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की यात्रियों से भरी ये बस बरोहकड़ी के पास अचानक अनियं़ित्रत हो गई और सड़क के मुहाने पर हवा में लटक गई। गनीमत रही की बस गहरी खाई में नहीं गिरी, नहीं तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। किसी तरह से बस में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।