स्वामी धर्मदेव ने किया गुरुओं व संस्कृति के सारथियों का सम्मान

791

गुरुग्राम, 6 सितंबर। शिक्षक दिवस के अवसर पर हरिमंदिर आश्रम पटौटी के संचालक महा मण्डलेश्वर स्वामी धर्मदेव महाराज ने गुरुओं व संस्कृति के सारथियों का सम्मान किया।
स्वामी धर्मदेव ने गुरु सम्मान सामारोह एवं संस्कृति के सारथी सम्मान 2021 में गुरुग्राम के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीरेंदर यादव को सम्मानित किया। कार्यक्रम में गुरुग्राम के छायाकार बनवारी लाल सिंगला, बहादुगढ़ के डीएवी स्कूल के प्राचार्य व शिक्षविद् राजदीप कुलश्रेष्ठ, रोहतक के प्रख्यात रंगकर्मी विश्वदीपक त्रिखा, गुरुग्राम के रंगकर्मी मोहनकांत, गुरुग्राम के वसंत वैली ग्रुप्स ऑफ स्कूल के निदेशक ओमवीर शर्मा, पूर्व लेबर कमिश्नर व समाजसेवी भूपेंद्र सिंह यादव, गुरुग्राम के शिक्षाविद् बलदेव कृष्ण गुगलानी, मोकलवास के राजकीय सी.से. स्कूल की प्राचार्य व शिक्षाविद् नीरू यादव, गुरुग्राम के आरएचएम सी.से. स्कूल के चेयरमैन महाबीर यादव, गुरुग्राम के मोटिवेशनल व समाजसेवी कर्नल अतुल होलकर, गुरुग्राम से प्रख्यात नृत्यांगना थानामल, दिल्ली से समाजसेवी अमनप्रीत सिंह, हरियाणा के न्यूज 18 इंडिया के ब्यूरोचीफ धर्मबीर शर्मा, सरहौल के राजकीय सी.से. स्कूल के प्राध्यापक सुशील कुमार और ग्रुरुग्राम के आनंद गार्डन राजकीय विद्यालय के शिक्षाविद् सतीश को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अध्यक्ष शिक्षाविद् व गुरुग्राम स्थित स्टारेक्स यूनिवर्सिटी के पूर्व वाइस चांसलर डॉ. अशोक दिवाकर और मुख्य अतिथि प्रख्यात समाजसेवी व सीआर ट्रस्ट हरियाणा प्रांत के उपाध्यक्ष बोधराज सीकरी थे। कार्यक्रम में यूरो इंटरनेशनल ग्रुप्स ऑफ स्कूल के चेयरमैन व शिक्षाविद् सतवीर यादव, प्रख्यात समाजसेवी व गुरुग्राम के कैनविन फाउंडेशन के निदेशक डीपी गोयल, गुरुग्राम के साहित्यकार व प्रख्यात शिक्षाविद् मदन साहनी, गुरुग्राम के द्रोण पब्लिक स्कूल के चेयरमैन व शिक्षाविद् भीष्म भारद्वाज और भारतीय शिक्षण मंडल के रा. सह संपर्क प्रमुख पुष्पेंद्र राठी विशिष्ट अतिथि थे।

वैक्सीन लगवाओ, जीवन बचाओः श्री श्याम परिवार फॉउंडेशन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here