गन्ना किसानों को 36 करोड़ का किया भुगतान

614

पलवल, 12 जुलाई। चीनी मिल पलवल द्वारा सभी किसानों का बकाया 36 करोड़ रुपये का भुगतान (सिक्यारिटी के साथ) कर दिया गया है। अब मिल की तरफ से किसानों का किसी प्रकार का कोई भुगतान बकाया नही है।
पलवल शुगर मिल की प्रबंध निदेशक सुमन भांखड़ ने बताया कि पिराई सत्र 2020-21 के दौरान शुगर मिल द्वारा 117.50 करोड़ रुपये का 33.65 लाख क्विटल गन्ना खरीद किया गया। पिराई सत्र के दौरान समय-समय पर किसानों को भुगतान किया जाता रहा। पिराई सत्र का समापन गत मई 2021 को हो चुका है।
उन्होंने कहा कि शेष बकाया राशि लगभग 36 करोड़ रुपये जैसे ही सरकार से प्राप्त हुए सभी किसानों का भुगतान (सिक्यारिटी के साथ) कर दिया गया है। अब मिल की तरफ से किसानों का किसी प्रकार का भुगतान बकाया नही है। सरकार ने अपना वादा पूरा करते हुए सभी किसानों का भुगतान समय पर करवा दिया है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार किसानों ने पिराई सत्र के दौरान भुगतान हेतू धैर्य का प्रदर्शन किया उनके इस धैर्य को देखते हुए सभी किसानों का आभार प्रकट करते हैं।

अनाधिकृत निर्माणों व विज्ञापनों पर भारी रहा सोमवार का दिन

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here