गुरुग्राम, 22 जुलाई। संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम के अध्यक्ष चौधरी संतोख सिंह ने आज कहा कि संसद के बाहर शांतिपूर्वक किसान संसद लगाकर अपनी बात सांसदों तथा पूरे देश को बताने जा रहे किसानों को पुलिस प्रशासन परेशान न करें। उन्होंने कहा कि किसानों के शांतिपूर्वक आंदोलन को आज 238 दिन हो गए हैं।
उन्होने कहा कि आज 200 किसानों का जत्था संसद भवन के बाहर किसान संसद लगाने के लिए सिंघू बॉर्डर से चला, लेकिन पुलिस प्रशासन उन्हें बार-बार परेशान किया गया।
उन्होंने कहा कि किसानों का संसद के बाहर प्रदर्शन बिलकुल शांतिपूर्वक है और किसान सिर्फ अपनी बात सांसदों और देश तक पहुँचाना चाहते हैं।उन्होंने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा ने संसद के बाहर किसान संसद में हिस्सा लेने वाले किसानों के आइडेंटिटी कार्ड बनाए हुए हैं तथा उनके आधार कार्ड लगाए हुए हैं और संसद तक जाने वाले सभी किसान हैं। उन्होंने कहा कि 22 जुलाई से 9 अगस्त तक प्रतिदिन 200 किसान संसद के बाहर किसान संसद में हिस्सा लेंगे।
आज यहां धरने पर बैठने वालों में रिटायर्ड विंग कमांडर एमएस मलिक, जयप्रकाश रेढू, बलवान सिंह दहिया,नवनीत रोज खेड़ा, मनीष मक्कड़, फूल कुमार, योगेश्वर दहिया, कमलदीप गोड, पंजाब सिंह, तारीफ सिंह गुलिया, मनोज झाड़सा, अमित पंवार, आकाशदीप, विजयवीर और बल्केश बाल भी शामिल थे।