गुरुग्राम, 14 सितंबर। हरियाणा के गुरुग्राम में हिन्दी दिवस समारोह का आयोजन 23 सितंबर को किया जाएगा। समारोह के दौरान शहीदों को समर्पित कवि सम्मेलन और हिन्दी प्रेमियों का सम्मान किया जाएगा। इसका आयोजन गुरुग्राम के मॉडन टाऊन स्थित आर्य आदर्श उच्च वि़द्घालय और हिन्दी साहित्य सम्मेलन द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा।
हिन्दी साहित्य सम्मेलन के प्रधान महेश बंसल के अनुसार कवि डॉ. सारस्वत मोहन मनीषी के सानिध्य में सुबह 9 बजे वैदिक यज्ञ के साथ इस समारोह का शुभारंभ होगा। समारोह में सेवानिवृत्त विंग कमांडर केएन शर्मा, राजकीय महाविद्घालय की सेवानिवृत्त प्रिंसिपल सुदर्शन शर्मा, प्रतिष्ठित शिक्षाविद् पीएन मोगिया, हरियाणा साहित्य अकादमी की पूर्व निर्देशक मुक्ता और राजकीय महाविद्घालय के सेवानिवृत्त प्रिंसिपल आरपी सेठी को सम्मानित किया जाएगा।
महेश बंसल के अनुसार मोहन मनीषी के साथ कारपोरेट सामाजिक जिम्मेदारी ट्रस्ट हरियाणा राज्य के वाइस चेयरमैन बोधराज सीकरी, आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा के प्रधान कन्हैया लाल आर्य, भाजपा हरियाणा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य आईआरएस अनुराग बक्शी और लायन्स क्लब गुरुग्राम के प्रधान प्रमोद सलूजा भी समारोह में अपनी गरिमामय उपस्थित दर्ज करेंगे।
बंसल ने बताया कि मॉडन टाऊन आर्य समाज के प्रधान आचार्य रामबीर शास्त्री, प्रबंधक विद्घालय राजीव कुमार, प्रधानाचार्य पुष्पा गुलाटी, उप प्रधानाचार्य दिव्या पाठक और महामंत्री डॉ. अशोक शर्मा अक्स भी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे।
14 को दिखेगी हिन्दी की धमक, 15 देशों के वक्ता लेंगे वेबिनार में भाग