गुरुग्राम, 15 अगस्त। सिविल लाइन स्थित रेडक्रॉस द्वारा संचालित कामकाजी महिला आवास में आज स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया। इस अवसर पर ध्वजारोहण करके सेल्यूट किया गया। राष्ट्रगान भी गाया गया।
कामकाजी महिला आवास की वार्डन कविता सरकार ने यहां रहने वाली युवतियों के साथ यहां पार्क में ध्वजारोहण किया साथ ही पौधारोपण भी किया। कविता सरकार ने कहा कि जिन महापुरुषों ने बलिदान देकर हम सबको आजादी दिलाई है, उनका बलिदान हमेशा याद रखना चाहिए। हमें चाहिए कि हम समय-समय पर ऐसे अमर बलिदानियों की गाथा अपनी पीढियों को भी बताएं। क्योंकि पाश्चात्य संस्कृति के बढ़ते प्रभाव के कारण हमारे नैतिक मूल्य गौण हो गए हैं। हमें किसी भी सूरत में अपनी संस्कृति को बचाना है। यह जिम्मेदारी युवाओं के कंधों पर होती है। कविता सरकार ने कहा कि अपने देश के सम्मान को हमें कभी कम नहीं होने देना चाहिए। देश में एकता बनी रही, सदा ये ही प्रयास होने चाहिए।
इस अवसर पर श्यामा राजपूत, ज्योति पांडेय, मीनाक्षी सोम, मानसी, ऊषा, सरिता गोयत, आरती सिंह, रजनी कटारिया, भारती सिंह, दृश्या सैनी, मानसी और ऊषा भी मौजूद थीं।
आजादी का जश्न मनाने के साथ शहीदों को याद करने का दिन है स्वतंत्रता दिवसः बागड़ी