गुरुग्राम, 15 अगस्त। वार्ड 10 के पूर्व पार्षद मंगत राम बागड़ी और पार्षद शीतल बागड़ी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपना एंक्लेव में आरडब्ल्यूए द्वारा आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण कर तिरंगे को नमन किया।
मंगत राम बागड़ी व शीतल बागड़ी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस ऐसा महापर्व है जिस दिन देश के अमर वीर सपूतों के त्याग और बलिदान की बदौलत आजादी का स्वर्णिम सवेरा देखने का मौका प्राप्त हुआ। इसलिए इस दिन हम जश्न मनाने के साथ तिरंगे का सम्मान करते हैं। इसके साथ ही हमें सबसे महत्वपूर्ण रूप से उन सेनानियों और शहीदों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करनी चाहिए जिन्होंने देश को आजाद कराने के लिए हंसते-हंसते फांसी के फंदे चूम लिए। उन्होंने कहा कि हमारा देश लंबे समय तक अंग्रेजी हुकूमत की जंजीरों में जकड़ा रहा। देशवासियों ने अनेक यातनाएं सही ब्रिटिश शासन द्वारा मानवाधिकार को कुचला जाता रहा। इन तमाम यातनाओं को देखते हुए स्वतंत्रता सेनानियों में अंग्रेजी हुकूमत का विरोध करने की क्रांति पैदा हुई और उनके बलिदान से हमें स्वतंत्रता मिली। राष्ट्र के प्रति सेनानियों के त्याग और समर्पण से देश को सदैव ही प्रेरणा प्राप्त होती रहेगी।
कार्यक्रम में देशभक्ति गीत प्रस्तुत करने वाले श्लोक शर्मा व पियानो बजाने वाली आरुषि सिंगला को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन भी किया गया। समारोह के दौरान कर्नल वेद प्रकाश, सुभाष पाहवा, किशन लाल ठेकेदार, ललित बागड़ी, अजीत साहू, पंकज शर्मा आरडब्लूए अध्यक्ष, मोन्टू फिलिप, अजय सिन्हा, सुरेश देशवाल, सुनील कुमार, संदीप शर्मा, ओपी चौबे, परवेज खान, विनय सिंह, अमृता बंसल, रूमा नन्दी, स्मृति शर्मा, कुमार, मॉयकल, अंजनी चौधरी और अजय कालिया भी मौजूद थे।