गुरुग्राम, 28 जुलाई। गुरुग्राम स्थित रूडसेट संस्थान में ONE GP ONE BC प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत 9 महिलाओं को 6 दिन का प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का IIBF द्वारा ऑनलाइन टेस्ट हुआ, जिसमें सभी महिलाएं अच्छे अंकों से पास हुईं।
संस्थान के निदेशक संजय ढ़ींगड़ा ने बताया कि यह कार्यक्रम जिले के लिए इसलिए जरूरी था, क्योंकि इस प्रशिक्षण में सफल होने के बाद अब यह BUSINESS CORRESPONDENT बनने के लिए सक्षम है।
6 दिन के प्रशिक्षण कार्यक्रम में DPM, HSRLM दीप्ति ढ़ींडसा/FLC पुनेपाल और संस्थान के फैकल्टी ने इन्हें प्रशिक्षण देने में अहम भूमिका निभाई। ढ़ींगड़ा ने बताया कि इस कार्यक्रम की शुरुआत में CMO, Gurugram के सहयोग से सभी प्रशिक्षणार्थियों का कोविड को मद्देनजर रखते हुए RT-PCR Test कराया गया। उन्होंने इस प्रशिक्षण को सफल बनाने के लिए सीएमओ वीरेंद्रर यादव, डॉ. राम प्रकाश, DPM, HSRLM दीप्ति ढ़ींडसा और FLC पुनेपाल का विशेष धन्यवाद दिया। संजय ढ़ींगड़ा ने बताया कि उपायुक्त के निर्देशन से LDCM, Gurugram द्वारा इनके नाम सभी बैंक और CSC को भेजे जाते हैं, ताकि बैंक इन्हें BC बना सके।
सीएम ने एयरपोर्ट का नाम महाराजा अग्रसेन करके अग्रवाल समाज को गौरवान्वित किया