‘पेड़ों के बिना जीवन की कल्पना नहीं’

792

गुरुग्राम, 28 जुलाई। राजकीय प्राथमिक मॉडल संस्कृति विद्यालय सुखराली में आज पौधारोपण किया गया। मुख्य अध्यापिका कुलदीप कुमारी व शक्ति शर्मा ने कहा कि पेड़ों के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। पेड़ हमारे जीवन का मुख्य आधार है इसलिए हम सभी को अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए और उनकी देखभाल करनी चाहिए।
सत्यवान वर्मा व ओमबीर ठाकरान ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को वर्ष में दो-दो पेड़ अवश्य लगानी चाहिए और उनकी देखभाल करनी चाहिए। ताकि भावी पीढ़ी को भी शुद्ध वातावरण मिल सके। इस अवसर पर मुख्य अध्यापिका कुलदीप कुमारी, नवयुग युवा संगठन के संस्थापक ओमबीर ठाकरान, शिव शक्ति शर्मा, सत्यवान वर्मा और ममता भी उपस्थित थी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here