गुरुग्राम, 31 जुलाई। सीबीएसई के बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में सेक्टर-9 स्थित ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल के छात्रों ने सराहनीय प्रदर्शन किया है। कोरोना की वजह से इस साल बारहवीं कक्षा की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था। बोर्ड ने छात्रों द्वारा कक्षा दसवीं और ग्यारहवीं में प्राप्त अंकों के औसत एवं बारहवी की आंतरिक मूल्यांकन प्रक्रिया के आधार पर छात्रों का कक्षा बारहवीं का रिजल्ट तैयार किया है। विद्यालय में बारहवीं कक्षा की परीक्षा देने वाले छात्रों का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा।
ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल की निदेशक सरिता कुमार और प्रधानाचार्या ज्योति शर्मा ने छात्रों के इस योग्य प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी। विद्यालय के 30 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए तथा 65 छात्रों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक (डिसटिंगशन) प्राप्त करके अपने अभिभावकगण व स्कूल का नाम रोशन किया। लंबी प्रतीक्षा के बाद अब जब बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ तो स्कूल के छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गई। छात्रों ने उनके इस प्रदर्शन में अपनी मेहनत एवं योग्यता के साथ-साथ अध्यापकों द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश, ऑनलाइन शिक्षण एवं यथासमय योग्य मार्गदर्शन और उनके माता-पिता के सहयोग को महत्वपूर्ण बताया। अध्यापकों की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए विज्ञान संकाय (नॉन मेडिकल) की मेधावी छात्रा सिमरन महलावत ने 97 प्रतिशत, विज्ञान संकाय (मेडिकल) की मेधावी छात्रा अनुरिथि सक्सेना ने 96.6 प्रतिशत, वाणिज्य संकाय की यशिका ने 96.4 प्रतिशत तथा कला संकाय की छात्रा सचिता ने 96 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया।