गुरुग्राम, 31 जनवरी। गुरुग्राम जिला बार एसोसिएशन में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार एडवोकेट रामनांद यादव ने आज कहा कि वे आधुनिक और बेहतर बार के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि वे हमेशा बार के हितों की रक्षा के लिए ईमानदारी व प्रतिबद्धता के साथ लड़ते रहें और आगे भी लड़ते रहेंगे।
उन्होंने कहा कि जिला न्यायालय परिसर में बहुत सी बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। जिससे हमारे साथी वकीलों को आए दिन काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। परिसर में स्वच्छ कार्य वातावरण और स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाना मेरी प्राथमिकताओं में शामिल है।
एडवोकेट यादव ने कहा कि बार एसोसिशन अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों को बेहतर ढंग से निभा सके इसके लिए 31 अधिवक्ताओं की एक कार्य समिति का गठन किया जाएगा। कार्यकारिणी का महिला अधिवक्ताओं व अनुभव के आधार पर गठन होगा।
हाईकोर्ट में ई-फाइलिंग और जिला न्यायालय में 100 प्रतिशत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए काउंटर बनाना मेरा प्रथम एंजेडा होगा। जिससे युवा वकीलों को आगे बढ़ने के लिए अधिक से अधिक अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि जस्टिस टॉवर के जल्द से जल्द निर्माण के लिए सभी को साथ लेकर प्रयास किए जाएंगे। गुरुग्राम के अधिक से अधिक वकीलों को बैठने के लिए सीटें और चैंबर मिले इसके लिए 5.5 एकड़ भूमि के आवंटन को लेकर सरकार और पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट की भवन समिति के साथ सामंजस्य बैठाकर उसको पूरी तरह से धरातल पर उतारा जाएगा। इनके आवंटन की प्रक्रिया को भी पारदर्शी बनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि बार एसोसिएशन और बार काउंसिल के कामकाज और संबंधों में व्यापक अंतर को देखते हुए बेहतर कामकाज और सहयोग के लिए दोनों के बीच संबंधों को फिर से परिभाषित किए जाने की आवश्यकता है। आए दिन बार व बैंच में होने वाले विवाद के लिए अनुभवी अधिवक्ताओं की स्थायी समिति गठित होगी जोकि हर विषय पर गहनता से जांच कर नियम अनुसार माननीय हाईकोर्ट को अवगत करवा सके। उन्होंने कहा कि वे हमेशा सबके साथ खड़े नजर आएंगे। उन्होंने बार एसोसिएशन की गरिमा और सम्मान के लिए माननीय सदस्यों व पूर्व वरिष्ठ अधिवक्ताओं से सहयोग की अपील की।