गुरुग्राम, 5 अक्टूबर। गुरुग्राम के सेक्टर 10 स्थित ब्लू बैल्स विद्यालय का प्रांगण आज छात्रों के आने से खिलखिला उठा। कोरोना की वजह से एक लंबे अंतराल से छात्र घर से ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे थे।
स्कूल पहुंचे तीसरी से पांचवीं के छात्र-छात्राओं के नन्हें हाथों पर सबसे पहले सेनेटाइजर लगाया गया। मॉस्क पहने छात्र लाइन में लगकर स्कूल प्रांगण में पहुंचे। यहां पर उन्होंने उत्साह के साथ अपनी शिक्षिकाओं को अभिवादन किया। उतने ही उत्साह के साथ शिक्षिकाओं ने भी उनका स्वागत किया। छात्रों के आने से स्कूल का प्रांगण जैसे खिल उठा हो। स्कूल प्रबंधन छात्रों की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से सतर्क है। कोरोना नियमों का सख्ती से पालन किया जा रहा है। छात्रों के आने से एक बार फिर टीचर ‘हाथी’पर बड़ी ‘ई’ की मात्रा अपने हाथों से लगाएंगी।