Very adorable complaint. Have directed the school education department to come out with a policy within 48 hours to lighten burden of homework on school kids. Childhood innocence is gift of God and their days should be lively, full of joy and bliss. https://t.co/8H6rWEGlDa
— Office of LG J&K (@OfficeOfLGJandK) May 31, 2021
नई दिल्ली, 1 जून। कोरोना लॉकडाउन के दौरान बच्चों को घर पर ही रखकर ऑनलाइन पढ़ाई करनी पड रही हैं। ऐसे में कई स्कूलों ने उनपर काम का बोझ बढ़ा दिया हैं। बच्चों का इसपर काफी गहरा असर पड़ रहा है। वे ना तो खेल पा रहे हैं और ना ही अपना बचपन जी पा रहे हैं। ऐसे में कश्मीर की एक छह साल बच्ची ने जब अपनी मासूम आवाज में कहा कि मोदी साब… तो उसकी इस दर्द भरी अपील को जिसने सुना वह भावुक हो गया। ये वीडियो इतनी तेजी से वायरल हुआ कि जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा तक भी पहुंच गया। जिसके बाद राज्यपाल तुरंत हरकत में आए और स्कूल शिक्षा विभाग को 48 घंटे के अंदर होमवर्क का बोझ कम करने के लिए नीति बनाने के निर्देश दिए।
उन्होंने इस वीडियो के लिंक को शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा-
बहुत ही मासूम शिकायत। स्कूली बच्चों पर होमवर्क का बोझ कम करने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग को 48 घंटे के भीतर नीति बनाने का निर्देश दिया है। बचपन की मासूमियत भगवान का उपहार है और उनके दिन जीवंत, हर्ष और आनंद से भरे होने चाहिए।
वीडियो में बच्ची ने क्या कहा, ये खुद सुने और महसूस करें मासूम का दर्द।
Modi saab ko is baat par zaroor gaur farmana chahiye? pic.twitter.com/uFjvFGUisI
— Namrata Wakhloo (@NamrataWakhloo) May 29, 2021