जोधपुर भाजपा ने मनाया जीत का जश्न

1255

जोधपुर, 10 मार्च। जोधपुर में भी भाजपा ने चार राज्यों में प्रचंड जीत का जश्न मनाया। भाजपाइयों ने जालोरी गेट पर विजय जुलूस निकालकर एक-दूसरे का मुंह मीठा करवाया।
भाजपा के शहर जिलाध्यक्ष देवेंद्र जोशी के नेतृत्व में जालोरी गेट चौराहे पर सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की और एक-दूसरे का मुंह मीठा किया। कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को केसरिया गुलाल लगाकर बधाई दी। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रसन्नचंद मेहता, पूर्व सांसद नारायण पंचारिया और जिलाध्यक्ष जोशी ने कहा कि निश्चित तौर पर यह जीत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली और उनके प्रति जनता का विश्वास व समर्पण की जीत है। भाजपा संभाग मीडिया प्रभारी जगदीश धाणदिया ने कहा कि भाजपा की इस जीत से सिद्ध हो गया है कि अब भारत का मतदाता विकास के नाम पर ही वोट करेगा। भाजपा जिला महामंत्री देवेंद्र सालेचा, महेंद्र मेघवाल, डॉ. करणीसिंह खींची ने कहा कि राजस्थान में भाजपा का संगठनात्मक ढांचा पन्ना प्रमुख तक पहुंच चुका है और राजस्थान में भाजपा की प्रचंड बहुमत से सरकार बनेगी।

कंपार्टमेंट वाले प्रशिक्षुओं को राहत, दिए गए ग्रेस मार्क

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here