उत्तराखंड के रंग में रंगा दिल्ली विश्वविद्यालय

84

नई दिल्ली, 9 नवंबर। दिल्ली विश्वविद्यालय आज उत्तराखंड के रंग में रंगा नजर आया। मौका था उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस का। इस अवसर पर आयोजित समारोह भेंटघाट 2.0 में उत्तराखंड के कलाकारों व युवाओं ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति से उपस्थित लोगों को उत्तराखंड की गौरवशाली संस्कृति से परिचित करवाया।
यंग उत्तराखंडी वेलफेयर एसोसिएशन एवं टीम डॉमिनेटर्स द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत उत्तराखंडी नृत्य पर सभागार में उपस्थित सभी लोग झूमने पर मजबूर हो गए। विशेषतौर पर कुमाऊंनी और गढ़वाली जौनसारी गानों पर कलाकारों की प्रस्तुति देखते ही बनती थी। समारोह के दौरान उत्तराखंड के पारंपरिक वाद्ययंत्र भी नजर आए।

नार्थ कैंपस के सत्यकाम भवन में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। संस्था की महासचिव रिदी खुल्बे ने सभी अतिथियों का स्वागत तिलक लगा कर किया। इस अवसर पर सभी अतिथियों को शॉल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। उत्तराखंड स्थापना दिवस समारोह का आयोजन युवा यंग उत्तराखंडी वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य अध्यक्ष पारीषा, महासचिव रिदी खुल्बे, कोषाध्यक्ष दीप शैलजा, कोषाध्यक्ष युक्ता दत्त, युवराज सिंह, टीम डॉमिनेटर्स से अभिषेक सिंह, दीपेंद्र दिवेदी, मेरु पहाड़ से राहुल शर्मा ने किया।
मंच संचालन नीरज बवड़ी और दीप शलजा उप्रेती ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता सीमा जोशी, वरिष्ठ वकील संजय शर्मा, लेखक एवं वरिष्ठ पत्रकार जीटीवी चीफ मीडिया कोडिनेटर मदन मोहन सती, सीनियर मैनेजर एडमिन और एच आर एनर्जी एफिशिएंसी डिपार्मेंट रेनू सती, नव जन शक्ति संगठन के अध्यक्ष एवं संस्थापक दीपक खुल्बे, एकेडमिक काउंसिल मेंबर दिल्ली विवि डॉक्टर मेघराज, सेंट पीटर लॉ एकेडमी के डायरेक्टर शिव कुमार शर्मा, पूर्व जनरल मैनेजर एचआर ओएनजीसी दुर्गा सिंह भंडारी, एग्जीक्यूटिव मेंबर राज्यसभा एवं फाउंडर उत्तराखंड लोक भाषा साहित्य मंच दिनेश ध्यानी, मैनेजिंग डायरेक्टर हिमालय हबस गिरीश चंद्र कबड़वाल, उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक गायक व फाउंडर रुद्र वीणा ग्रुप शिव दत्त पंत, मैनेजिंग डायरेक्टर रुद्रा ग्रुप भूपेंद्र रावत, प्रसिद्ध सोशल एक्टिविस्ट हरिश्चंद्र धोलाखंडी, उत्तराखंड की मशहूर गायिका मधु बेरिया शाह, थिएटर एक्टिविस्ट संगीता सुयाल, फाउंडर 1 यूके टीम दिनेश बिष्ट सीनियर आईटी प्रोफेशनल कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
समारोह में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं में सर्वश्रेष्ठ तीन का चयन तीन जजों की टीम ने किया। चयन टीम में शिव दत्त पंत, दिनेश ध्यानी, उत्तराखंड की गायिका मधु शाह भी शामिल थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here