नई दिल्ली, 5 जुलाई। दिल्ली-एनसीआर में हिमाचली समुदाय की प्रमुख संस्था हिम सामाजिक संगठन की वार्षिक कार्यकारिणी बैठक में संस्थापक चेयरमैन रविंद्र शर्मा की अध्यक्षता में “मेरे हमसफर” पुस्तक के पोस्टर का लोकार्पण किया गया।
गौरतलब है कि इस पुस्तक को लेखक-पत्रकार-मीडिया शिक्षाविद् एस.एस.डोगरा ने लिखा है और प्रकाशन द बुक लाइन ने किया है। इस पुस्तक की भूमिका देश के वरिष्ठतम पत्रकार-लेखक डॉ वेद प्रताप वैदिक ने लिखी है।
इस अवसर पर रविंद्र शर्मा ने अपने संबोधन में एस.एस. डोगरा की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि डोगरा ने अपनी लेखनी से हिमाचल के साथ-साथ पूरे भारत वर्ष का नाम देश-विदेश में रोशन किया है।
मीडिया शिक्षा पर दो पुस्तकें लिखने तथा देशभर में 250 से अधिक मीडिया कार्यशालाएं आयोजन जैसे उल्लेखनीय योगदान हेतु हिम सामाजिक संगठन की समस्त टीम उन पर गर्व महसूस करती है। इस मौके पर संजीव शर्मा, कुलवंत राणा, बालक राम चौधरी, दिनेश भारद्वाज, प्रताप चंद, राम रतन शर्मा, बीर सिंह रियाल, संजय अवस्थी, के.के.शर्मा, महेश भी उपस्थित थे।
The poster of “Mere Humsafar” book launches by Him Samajik Sangthan