नई दिल्ली, 18 अगस्त। ‘शकुन्तदीप स्मृति’ में प्रकाशित पुस्तकों का ऑनलाइन विमोचन 26 अगस्त को होगा। आयोजन जूम एप पर शाम साढ़े 5 बजे होगा। ऑनलाइन कार्यक्रम की आयोजक गुरुग्राम से अनघा जोगलेकर और दिव्या शर्मा होंगी।
लेखक मधुदीप गुप्ता ने बताया कि उनकी धर्मपत्नी शकुन्दीप गुप्ता की जयंती पर ‘शकुन्दीप स्मृति दिशा सम्मान समारोह’ का आयोजन 26 अगस्त को दिल्ली में किया जाना तय हुआ था। लेकिन कोरोना की तीसरी लहर की अनिश्चितता के कारण यह कार्यक्रम अब 2 चरणों में करने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने बताया कि पहले चरण में तीन पुस्तकों का ऑनलाइन विमोचन किया जाएगा। इसके दूसरे चरण में पुरस्कार वितरण समारोह होगा। कोरोना संक्रमण को लेकर सामान्य स्थितियां रहने पर पुरस्कार वितरण समारोह शकुन्तदीप गुप्ता की प्रथम पुण्यतिथि 20 जनवरी पर दिल्ली में भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा।