नई दिल्ली, 19 अगस्त। रोहिणी के सेक्टर 16 में कल पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन के लिए वन महोत्सव मनाया जाएगा। कार्यक्रम डीडीए ओपन स्पेस, ए-ब्लॉक में सुबह 10 बजे होगा।
वन महोत्सव का आयोजन वन एवं वन्यजीव विभाग, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, दिल्ली सरकार द्वारा किया जा रहा है। पर्यावरण वन एवं वन्यजीव विभाग के मंत्री गोपाल राय इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। इस अवसर पर निःशुल्क पौध वितरण भी होगा।