नई दिल्ली/गुरुग्राम/धर्मशाला, 5 अप्रैल। देशभर में श्री दुर्गा अष्टमी का पर्व श्रद्धा, आस्था और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। सुबह से ही माता के मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखी जा रही है। विशेष रूप से हरियाणा के गुरुग्राम में स्थित शीतला माता मंदिर में दुर्गा के आठवें स्वरूप मां महागौरी के दर्शनों और पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई है। पूरा मंदिर माता के जयकारों से गूंज रहा है। यहां दूर-दूर से श्रद्धालु माता के दर्शनों के लिए पूरे भक्तिभाव से लंबी-लंबी लाइनों में लगे हुए हैं। मंदिर के बाहर पूरे भक्ति भाव से कन्याओं को पूजन के साथ भोजन कराया जा रहा है। श्रद्धालु कंजकों को अपनी श्रद्धाभाव से दक्षिणा भी दे रहे हैं। वहीं, दिल्ली के मां झंडेवालन, मां कालका मंदिर और छत्तरपुर मंदिर समेत प्राचीन मंदिरों में भी भक्तों की लंबी-लंबी लाइनें देखने को मिल रही हैं। श्रद्धालु मां के दर्शन पा प्रसन्न हो अपने घर जा रहे हैं। बहुत से श्रद्धालु वहीं पर कंजक पूजन कर श्रद्धा भाव से कन्याओं को दक्षिणा दे रहे हैं।
उधर, यमुनानगर जिले के जगाधरी और आसपास के इलाकों में प्राचीन मंदिरों में श्रद्धालु दर्शन और पूजा के लिए उमड़े हुए हैं। माता रानी की जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया। जगाधरी के प्राचीन संतोषी माता सिद्ध पीठ मंदिर, दुर्गेश्वरी मंदिर पुड़िया, शेरावाली माता मंदिर छछरौली, देवी मंदिर लाहौरीवाला और श्री गौरी शंकर मंदिर चौधरी सहित कई मंदिरों में सुबह से ही दर्शन के लिए लंबी कतारें लगी हुई हैं। श्रद्धालुओं ने माता रानी को भोग अर्पित किया और प्रसाद ग्रहण कर आशीर्वाद लिया। मंदिरों के बाहर कन्याओं को भोजन कराया जा रहा है।
श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस और प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मंदिर परिसरों में सफाई, जल व्यवस्था और ट्रैफिक कंट्रोल को लेकर विशेष व्यवस्था रही।
नवरात्रि पर श्रद्धालु अपने-अपने भक्तिभाव से अष्ठमी या नवमी को कन्या पूजन करते हैं। अष्ठमी के दिन बहुत से व्रतधारी श्रद्धालुओं ने सुबह-सुबह कंजक का पूजन कर अपने व्रत का समापन किया। वहीं, कई सारे श्रद्धालु कंजकों का पूजन कर रहे हैं। बहुत सारे श्रद्धालु कल नवमी पर कंजकों का पूजन करेंगे। ‘खजान पूजा’ के दौरान कन्याओं को भोजन कराकर उनके चरणों में आशीर्वाद लेने की परंपरा हैं।
जगाधरी के प्राचीन खेड़ा मंदिर में भी सुबह से ही श्रद्धालुओं का भारी जमावड़ा देखा जा रहा है। मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं के लिए विशेष पूजा-अर्चना और भंडारे की व्यवस्था कर रखी है।
उधर, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, बंगाल, असम, बिहार और दक्षिण भारत के मंदिरों में भी श्रद्धालु भारी संख्या में पहुंचे हुए हैं।
हिमाचल में मां ज्वाला जी, माता चिंतपूर्णी, माता कांगड़ा, मां चांमुडा, मां नैनादेवी के मंदिरों में भी लंबी कतारें देखी जा रही हैं। दूर-दूर आए श्रद्धालु सुबह से ही कतारों में लग कर अपना नंबर आने का इंतजार कर रहे हैं। बच्चे हो या बुजुर्ग सभी बड़े उत्साह से लंबी-लंबी लाइनों में लगे हुए हैं और माता का जयकार कर रहे हैं।