प्रेस क्लब ने दी वरिष्ठ पत्रकार टिल्लन रिछारिया को भावभीनी श्रद्धांजलि

255

नई दिल्ली, 5 अगस्त। प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में आज वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक टिल्लन रिछारिया के आसमायिक निधन पर शोक व्यक्त किया गया। प्रेस क्लब में आयोजित शोक सभा में देश के जाने-माने पत्रकारों और लेखकों ने उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। सभा में स्वर्गीय रिछारिया की धर्मपत्नी पुष्पा और उनके इकलौते पुत्र रवि भी मौजूद थे।
25 मार्च 1952 को जन्मे शिव शंभू दयाल रिछारिया उर्फ टिल्लन रिछारिया का निधन पिछले महीने 28 जुलाई को रतलाम में एक कार्यक्रम के दौरान हृदयगति रूक जाने से हुआ था। मूलतः चित्रकूट निवासी टिल्लन रिछारिया ने धर्मयुग, महान एशिया, ज्ञानयुग प्रभात, करंट, बोरीबंदर, हिंदी एक्सप्रेस, वीर अर्जुन, राष्ट्रीय सहारा, हरिभूमि, कुबेर टाइम्स आदि में काम किया था। टिल्लन रिछारिया हिन्दी पत्रकारिता में उन चुनिंदा पत्रकारों में से एक रहे जिन्होंने संभवतः सर्वाधि‍क अखबारों और मैग्जीनों में काम किया।
श्रद्धांजलि सभा में प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के अध्यक्ष उमाकांत लखेड़ा, नेशनल यूनियन जर्नलिस्ट के अध्यक्ष राकेश थपलियाल, लोकेश शर्मा, सुनील श्रीवास्तव, विशंभर शुक्ला, गणेश गुप्ता, मुकुंद, सीमा, किरण, अलका सक्सेना, हरी मोहन मिश्रा, अशोक सूद और विष्णुगुप्त ने विचार व्यक्त किए। सभा में दैनिक भास्कर के वरिष्ठ पत्रकार एएस नेगी, दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार विवेक त्यागी, टोटल टीवी के वरिष्ठ पत्रकार राजेश रतूड़ी भी मौजूद थे। सभा का संचालन वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक एसएस डोगरा ने किया और शांति पाठ ज्ञानेंद्र सिंह ने किया।

#Senior_Journalist_Tillan_Richhariya

मतदाता सूचियों के सत्यापन की समीक्षा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here