नई दिल्ली, 14 अगस्त। केशवपुरम के सी-4 ब्लॉक में रविवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पौधों का वितरण और रोपण किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन सी-4 केशवपुरम आरडब्ल्यूए और लॉयन्स क्लब दिल्ली दीपाली द्वारा सामूहिक रूप से किया जा रहा है।
सी-4 ब्लॉक स्थित आरडब्ल्यूए के कार्यालय में रविवार सुबह 10 झंडारोहण होगा। इसके बाद 11 बजे पौधों का वितरण और उनका रोपण किया जाएगा। कार्यक्रम में आप विधायक राजेश गुप्ता, नगर निगम चेयरमैन एवं स्थानीय पार्षद योगेश वर्मा, पूर्व कांग्रेस विधायक हरिशंकर गुप्ता और पूर्व भाजपा विधायक मोहिंदर नागपाल मुख्य अतिथि होंगे। इस मौके पर डीएसजीपीसी के सदस्य गुरमीत सिंह शांति विशेष अतिथि के रूप में मौजूद होंगे।
ऑनलाइन समारोह में डीएवी स्कूल द्वारका के छात्रों ने गाए देशभक्ति गीत