प्रचार जबरदस्त, परंतु लोगों को नहीं मिल रही कोरोना वैक्सीन

1017

नई दिल्ली, 16 जुलाई। नव जन शक्ति संगठन के संस्थापक दीपक खुल्बे ने कहा कि कोरोना वैक्सीन लगवाने का अनुरोध करते बड़े-बड़े पोस्टर और होर्डिंग केशवपुरम में लगे पड़े हैं, परंतु असलियत ये है कि यहां पर वैक्सीन ही उपलब्ध नहीं है। लोग परेशान होकर घूम रहे हैं।
खुल्बे ने कहा कि वे कई बार जनप्रतिनिधियों को पत्र के माध्यम से इस बारे में सूचित कर चुके हैं कि क्षेत्र में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज उपलब्ध नहीं है। सब जानते हैं कि कोरोना की तीसरी लहर दूसरी से भी खतरनाक हो सकती है। ऐसे में वैक्सीन की उपलब्धता ना होना गंभीर चिंतनीय है। उन्होंने बताया कि स्थानीय आरडब्लू, समाजिक संगठन और क्षेत्र के निवासी भी लगातार वैक्सीन की मांग कर रहे हैं, परंतु वैक्सीन का पहला स्लॉट उपलब्ध नहीं है।
खुल्बे ने कहा कि क्षेत्रवासियों का निगमपार्षद, विधायक और सांसद से अनुरोध है कि वे जल्द वैक्सीन उपलब्ध करवाएं। नेता बड़े-बड़े पोस्टर लगवाने के साथ-साथ वैक्सीन को उपलब्ध करवाने पर भी ध्यान दें, तभी हम कोरोना से लड़ पाएंगे, नहीं तो ये पोस्टर और होर्डिंग तक ही बात रह जाएगी।

40 स्थानों पर लगेगी वैक्सीन

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here