नई दिल्ली, 21 जुलाई। केशवपुरम की सी-4 ब्लॉक की आरडब्ल्यूए ने आज सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि उसके द्वारा हर हफ्ते क्षेत्र की समस्याओं को सुना जाएगा। इस दौरान यहां के निवासियों से जो भी शिकायत प्राप्त होंगी, उसको उचित मंच पर उठाया जाएगा। जिससे की जल्द से जल्द समस्या का सामधान हो सके। क्षेत्र के निवासी हर रविवार को सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक आरडब्ल्यूए के कार्यालय में अपनी समस्या को दर्ज करवा सकते हैैं।
समाजसेवी लॉयन रवि मल्होत्रा की अध्यक्षता में आयोजित आरडब्ल्यूए की सप्ताहिक बैठक में क्षेत्र की समस्याओं को देखते हुए ये निर्णय लिया गया। इस बैठक में नव जनशक्ति संगठन के अध्यक्ष दीपक खुल्बे, अनिल श्रीवास्तव, अनिल धवन, सुरेंद्र खन्ना, राजू भूटानी, सरदार एसआई सिंह, जसपाल सिंह चन्नी, कल्पना लूथरा, मोहन गांधी और आरके गुलाटी भी शामिल हुए। लॉयन रवि मल्होत्रा ने बताया कि जिसको भी जो समस्या हो वो उसे आरडब्ल्यूए के कार्यालय में लिखित में लेकर आए।