केशवपुरम में निःशुल्क मेगा मेडिकल व डेंटल हेल्थ चेकअप शिविर आज

199
file photo source: social media

नई दिल्ली, 18 मई। केशवपुरम में रविवार को निःशुल्क मेगा मेडिकल व डेंटल हेल्थ चेकअप शिविर का आयोजन होगा। शिविर का आयोजन सी-3 स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक होगा। इसका आयोजन सीके बिरला हॉस्पिटल पंजाबी बाग और इंडियन डेंटल एसोसिएशन नार्थ वेस्ट दिल्ली के सौजन्य से होगा।
शिविर में निम्न चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी…
ब्लड प्रेशर, रैंडम ब्लड शुगर, बोन मिनरल डेनसिटी, ECG (डॉक्टर की सलाह अनुसार), 50 साल ऊपर वालों के लिए PFT, डॉक्टर कंसल्टेशन, कोलेस्ट्रॉल और क्रिएटिनिन टेस्ट (एगिल्लूस हेल्थकेयर के लिए), सीके बिरला हॉस्पिटल की तरफ से सभी सभी अटेंडेंस के लिए कम्प्लिमेंटरी फर्स्ट कंसल्टेशन कूपन, फ्री डेंटल व आई चेकअप, फ्री मेडिसिन व टूथपेस्ट, फ्री रीडिंग ग्लास और Dental Aligners के लिए फ्री स्कैनिंग।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here