धूमधाम से मनाया दीपक खुल्बे का जन्मदिन

235

नई दिल्ली, 10 मार्च। नव जनशक्ति संगठन के अध्यक्ष और रोजाना दिल्ली न्यूज़ के संस्थापक दीपक खुल्बे का जन्मदिन आज केशवपुरम के सी-4 ब्लॉक स्थित आरडब्ल्यूए कार्यालय में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इसका आयोजन आरडब्ल्यूए के प्रधान और नव जनशक्ति संगठन के संरक्षक समाजसेवी लॉयन रवि मल्होत्रा एवं साथियों ने मिलकर किया।


इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व विधायक एवं दिल्ली प्रदेश कम्यूनिकेशन सेल के अध्यक्ष अनिल भारद्वाज, आरके गुलाटी, एमआई सिंह, सुनील शर्मा, अनिल श्रीवास्तव, सुरेंद्र खन्ना, राजू भूटानी, कल्पना लूथरा, अनिल धवन और हेमकांत गुजराल भी मौजूद थे।


सभी ने दीपक खुल्बे को जन्मदिन (9 मार्च) की शुभकामना दी और शॉल, पटका व मोतियों की माला पहना कर स्वागत किया। कार्यक्रम के बाद लॉयन रवि मल्होत्रा और दीपक खुल्बे के साथ सभी मित्र पिंजरापोल सोसाइटी गौशाला किशनगंज भी गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here