खुल्बे ने केशवपुरम निवासियों की सुरक्षा के लिए पार्षद वर्मा को सौंपा ज्ञापन

562

नई दिल्ली, 8 फरवरी। नव जनशक्ति संगठन के अध्यक्ष दीपक खुल्बे ने आज निगम पार्षद एडवोकेट योगेश वर्मा को केशवपुरम निवासियों की सुरक्षा के लिए एक ज्ञापन सौंपा।
संगठन का दो सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल खुल्बे के नेतृत्व में योगेश वर्मा से उनके सी6 ब्लॉक स्थित कार्यालय में मिला। उन्होंने वर्मा को सी7 ब्लॉक के पीडब्ल्यूडी कार्यालय के पास मेट्रो पिलर के साथ लगी सुरक्षा दीवार के पिछले तीन साल से टूटे होने से अवगत कराया। खुल्बे ने बताया कि इस दीवार के टूटे होने की वजह से चोरियों की वारदातें बढ़ गई हैं। दीवार को फिर से बनाने का कार्य शुरू हुआ था, परन्तु वो भी बीच में ही रूका हुआ है।


प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन में मांग की है कि इस सुरक्षा दीवार को जल्द से जल्द बनवाया जाए, जिससे स्थानीय निवासी अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें। संगठन पहले भी कई बार इस सुरक्षा दीवार को बनवाने की मांग कर चुका है। वर्मा ने जल्द से जल्द इस कार्य को करवाने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में नव जन शक्ति संगठन के प्रचार सचिव सुरेंद्र खन्ना भी शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here