नई दिल्ली, 28 जनवरी। केशवपुरम के सी 4 आरडब्ल्यूए कार्यालय, ओ पी मल्होत्रा मार्ग, समीप शहिद भगत सिंह पार्क में आज लायन क्लब दिल्ली दीपाली ने निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया।
शिविर में ब्लड प्रेशर और शुगर की नि:शुल्क जांच की गई। शिविर हर महीने के दूसरे और चौथे रविवार को आयोजित किया जाता है।
नव जनशक्ति संगठन के अध्यक्ष दीपक खुल्बे ने बताया कि स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर सी-4 आरडब्ल्यूए के प्रधान एवं नव जन शक्ति संगठन के संरक्षक लायन रवि मल्होत्रा के सौजन्य से लगाया गया। शिविर में लगभग 40 लोगों ने शुगर और ब्लड प्रेशर चेक करवाया।
दीपक खुल्बे ने बताया कि आम आदमी पार्टी के स्थानीय विधायक राजेश गुप्ता ने भी शिविर में अपनी शुगर और ब्लड प्रेशर की जांच कराई। इस दौरान विधायक गुप्ता से स्थानीय समस्याओं पर भी चर्चा की गई। खुल्बे ने बताया कि इससे पहले विधायक गुप्ता का पटका और मोतियों की माला पहनाकर स्वागत किया गया।