नई दिल्ली, 26 नवंबर। केशवपुरम कांग्रेस मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिए शनिवार को कैंप लगाएगी। कैंप का आयोजन ए-1 मदर डेयरी के पास स्थित आरडब्ल्यूए के कार्यालय में होगा।
कांग्रेस के युवा नेता पंकज शर्मा और दीपिका वाधवा ने बताया कि कैंप शनिवार को शाम 5 से 7 बजे के बीच आयोजित होगा। उन्होंने 18 साल की उम्र वाले क्षेत्र के युवाओं से कैंप में आकर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाने के लिए आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यदि किसी का नाम मतदाता सूची में नहीं है या वे क्षेत्र की मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाना चाहते हैं वे भी इस कैंप में आ सकते हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व कांग्रेस विधायक हरी शंकर गुप्ता भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे।
वीडियोः आत्मसुरक्षा सीखने के लिए बढ़ रहा क्षेत्र की महिलाओं में रूझान