नई दिल्ली, 12 सितंबर। केशवपुरम में कल राधाष्टमी महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। महोत्सव का आयोजन मंगल मूर्ति निष्काम सेवा ट्रस्ट द्वारा संचालित मंगल मूर्ति भगवद् गीता सेवा मंडल करेगा।
ट्रस्ट के संस्थापक राजेंद्र भार्गव के अनुसार राधाष्टमी महोत्सव का आयोजन सी-4 स्थित अटल वाटिका, शहीद भगत सिंह पार्क (डेसू पार्क) में शाम 5 बजे से किया जाएगा। हरे कृष्णा परिवार द्वारा रात्रि 8.30 बजे भंडारे का आयोजन किया जाएगा। महोत्सव में विशेष अतिथि इस्कॉन सोसायटी के संचालक (पथ सारथी) गुरू मां अमृता केलि एवं गुरुदेव
क्रतु दास अधिकारी होंगे। राजेंद्र भार्गव के अनुसार महोत्सव के आयोजन में समाजसेवी रवि मल्होत्रा, आरके गुलाटी, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता ईश अरोड़ा, आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद विकास गोयल, अनिल सेठ, मोहिंदर कुमार, आरएन खन्ना, राकेश काठपाल, जनक मोगा, दीपक सैनी, चौ. सुरेंद्र सिंह, कपिल शर्मा, राजू भूटानी और अलका पटौदी का विशेष योगदान रहेगा।