ट्रेड फेयर में हिमाचल मंडप का शुभारंभ

132

नई दिल्ली, 14 नवंबर। आवासीय आयुक्त मीरा मोहंती ने आज यहां प्रगति मैदान में 27 नवंबर तक चलने वाले इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में हिमाचल मंडप का शुभारंभ किया।
हिमाचल मंडप में स्थापित 16 स्टॉलों में विशुद्ध हिमाचली उत्पाद ही विक्रय के लिए रखे गए हैं, जिसमें विशेष रूप से हैंडलूम एवं हेंडीक्राफ्ट उत्पाद, फल उत्पाद के अलावा कांगड़ा चाय व हिल्ली बास्केट, कुल्लू द्वारा प्रदर्शित एप्पल चिप्स, ड्राई गुच्छी, सिबक्थोर्न एवं किडनी राजमाह पर आगंतुकों का ध्यान विशेष रूप से आकर्षित हो रहा है। इन उत्पादों को लेकर लोगों में बहुत दिलचस्पी देखी जा रही है। इसके अलावा हिम-ईरा व जय महासू देवता स्वयं सहायता समूह द्वारा हिमाचल प्रदेश की जड़ी बूटियों से तैयार साबुन, तेल, हर्बल उत्पादों व विशेषकर शुद्ध पहाड़ी घी भी प्रदर्शित किए गए हैं। इन सभी उत्पादों की बिजनेस नेटवर्किंग भी मंडप में मौजूद उद्योग विभाग के कैंप ऑफिस द्वारा की जा रही है।
हिमाचल मंडप में आगामी दिनों में आगंतुकों की संख्या में काफी वृद्धि होने की उम्मीद है। सभी उत्पादों की विक्रय से कारोबार में वृद्धि होगी और इनकी ब्रांडिग व बिजनेस नेटवर्किंग में भी वृद्धि होने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here