नई दिल्ली, 17 जून। भारतीय जन संचार संस्थान स्थित ’पंडित युगल किशोर शुक्ल ग्रंथालय एवं ज्ञान संसाधन केंद्र’ के नामकरण के अवसर पर आज दोपहर 2.30 बजे ’हिंदी पत्रकारिता की प्रथम प्रतिज्ञाः हिंदुस्तानियों के हित के हेतु’ विषय पर विशेष विमर्श का आयोजन किया जाएगा।
’भारतीय जन संचार संस्थान नई दिल्ली के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी ने बताया कि इस विमर्श में दैनिक जागरण के कार्यकारी संपादक विष्णु प्रकाश त्रिपाठी मुख्य अतिथि होंगे तथा पद्मश्री से अलंकृत वरिष्ठ पत्रकार विजयदत्त श्रीधर मुख्य वक्ता के तौर पर शामिल होंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट वक्ताओं के रूप में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की निदेशक डॉ. सोनाली नरगुंदे, पांडिचेरी विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के अध्यक्ष डॉ. सी. जय शंकर बाबू, कोलकाता प्रेस क्लब के अध्यक्ष स्नेहाशीष सुर एवं आईआईएमसी ढेंकनाल केंद्र के निदेशक प्रो. मृणाल चटर्जी अपने विचार प्रकट करेंगे।
कार्यक्रम का सीधा प्रसारण आईआईएमसी के फेसबुक और यूट्यूब पेज पर होगा। इससे कार्यक्रम से कोई भी जुड़ सकता है। जुड़ने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करना होगा।
फेसबुक:
https://www.facebook.com/IIMC1965
यूट्यूब:
https://www.youtube.com/channel/UCmA45KCykBbOLpOG4p71_AA