नई दिल्ली, 4 अक्टूबर। दिल्ली की पॉश कालोनियों में से एक पंजाबी बाग में आज दिनदहाड़े पिस्तौल की नोंक पर एक व्यापारी के कर्मचारी से 15 लाख 40 हजार रुपये की लूट की गई। वारदात को अंजाम देकर अपराधी मौके से फरार हो गए। पंजाबी बाग पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वारदात आज दोपहर पौने एक बजे के करीब पंजाबी बाग फ्लाईओवर पर हुई। सतपाल फौजदार का कर्मचारी मोती नगर स्थित यस बैंक की ब्रांच से 15 लाख 40 हजार रुपये निकाल कर स्कूटर लारेंस रोड इंडस्ट्रियल एरिया स्थित कार्यालय जा रहा था। कर्मचारी जब पंजाबी बाग फ्लाईओवर पर जन्माष्टमी पार्क के सामने पहुंचा तो अपराधियों ने उसके स्कूटर को रोक लिया। अपराधियों ने कर्मचारी को पिस्तौल की नोंक लेकर स्कूटर की डिग्गी में रखे रुपये निकाल लिए। इसके बाद अपराधी स्कूटर की चाबी को दूसरी तरफ फेंक कर फरार हो गए। वारदात की सूचना तुरंत पंजाबी बाग थाने को दी गई। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।