नई दिल्ली, 1 अक्टूबर। द्वारका स्थित उत्थान फाउडेशन गांधी जयंती के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन करेगा। जिसका विषय होगा- गांधीजी के विचारों के संदर्भ में आज का साहित्य-संस्मरण, चर्चा एवं काव्य पाठ। इसका आयोजन रविवार 2 अक्टूबर को भारतीय समयानुसार शाम 4 बजे होगा।
कार्यक्रम संचालिका अरूणा घवाना ने बताया कि इस वेबिनार के मुख्य अतिथि नीदरलैंड से प्रो मोहनकांत गौतम होंगे। इसके अलावा अतिथि वक्ताओं में यूएसए से विश्व हिन्दी सचिवालय मॉरीशस के वैश्विक समन्वयक अनूप भार्गव, दक्षिण अफ्रीका से गांधीजी के रिश्तेदारों की करीबी राधी, स्वीडन से इंडो स्कैंडिक संस्थान के उपाध्यक्ष सुरेश पांडेय, लंदन से शैल अग्रवाल, स्पेन से पूजा, मॉरीशस से सविता, दिल्ली विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. बिजेंद्र, मुंबई से असिस्टेंट डायरेक्टर विवेक और हिमाचल प्रदेश से प्रो. लेखराम नेगी भी शामिल होंगे।