चंडीगढ़, 24 अप्रैल। चंडीगढ़ फिल्म फेस्टिवल में डाक्यूमेंट्री फिल्म ‘यशोदा-दी हिमाचली वारियर’ को सम्मानित किया गया। हिमाचल की समाजसेविका यशोदा सिंह के जीवन पर बनी इस डाक्यूमेंट्री फिल्म का निर्देशन लेखक व पत्रकार एसएस डोगरा ने किया है।
फेस्टिवल के क्यूरेटर शांतनु गांगुली से डोगरा और यशोदा सिंह ने इस पुरस्कार को ग्रहण किया। यशोदा पिछले बीस साल से लावारिश लाशों को दाह-संस्कार कर रही हैं और उनका अस्थि विसर्जन हरिद्वार में करती हैं।
गौरतलब है कि एसएस डोगरा दिल्ली के फेयरफील्ड इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी कॉलेज में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में बतौर एसिस्टेंट प्रोफ्रेसर कार्यरत हैं। डाक्यूमेंट्री में कॉलेज के दो छत्रों वंश व रितिक सिंह और रेडियोकर्मी अमिता कमल ने भूमिका निभाई है।
चंडीगढ़ फेस्टिवल में बड़े पर्दे पर प्रदर्शित होगी “यशोदा-दी हिमाचली वारियर”