नई दिल्ली, 6 दिसंबर। दिल्ली में अनधिकृत कालोनियों में रह रहे लोगों की संपत्ति के रजिस्ट्रेशन के लिए पीएम उदय योजना के तहत शनिवार और रविवार को दो दिवसीय निःशुल्क शिविर न्यू अशोक नगर में लगाया जा रहा है। शिविर सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित होगा।
नहर के पास स्थित काली बाड़ी मंदिर (सी-ब्लाक) में आयोजित इस शिविर के दौरान रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करवाया जाएगा। पीएम उदय योजना के तहत पूरी दिल्ली में दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) 50 लाख से अधिक नागरिकों को मालिकाना हक देगा।
रजिस्ट्रेशन के इच्छुक लोगों को अपने साथ पावर अटार्नी के पूरे पेपर चेन के साथ लाने होंगे। इसके अलावा बिजली का बिल, पानी का बिल, हाउस टैक्स के पेपर, मकान का फोटो, मकान मालिक (संपत्ति मालिक) का फोटो, पैन कार्ड, आधार कार्ड भी लेकर आने होंगे।
ध्यान देने वाले बात है कि 29 अक्टूबर 2019 के बाद अगर पावर अटार्नी से संपत्ति की खरीद बिक्री की गई है तो डीडीए उस सपंत्ति का रजिस्ट्रेशन नहीं करेगा।
2014 या उससे पहले मकान के सबूत देने होंगे। इनमें बिजली का बिल या पानी का बिल या हाउस टैक्स की रसीद भी कोई भी एक दस्तावेज देना अनिवार्य है। 2015 के बाद नया निर्माण किए जाने पर डीडीए रजिस्ट्री नहीं करता है।
काली बाड़ी मंदिर में आयोजित शिविर के बाद सोमवार से शनिवार सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक भी ये सेवा उपलब्ध रहेगी। अधिक जानकारी के लिए 9810629492 और 9667640767 पर संपर्क किया जा सकता है। वेबसाइट www.delhi.ncog.gov.in या https://pmuday.ncog.gov.in/login से भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
#DDA_PM_UDAY_YOJNA