नई दिल्ली, 6 अक्टूबर। केशवपुरम जोन के अध्यक्ष एवं निगम पार्षद एडवोकेट योगेश वर्मा सोमवार को वजीरपुर औद्योगिक क्षेत्र के ए-ब्लॉक में स्थित दिल्ली नगर निगम प्राइमरी स्कूल में ‘मुस्कान कक्ष‘ का उद्घाटन करेंगे।
भाजपा के युवा नेता गौरव बत्रा ने बताया कि मुस्कान कक्ष का उद्घाटन सुबह 7.30 बजे होगा। गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) “ड्राप इन ओसियन” अब तक नगर निगम के कई प्राइमरी स्कूलों में मुस्कान कक्ष का सफलतापूर्वक संचालन कर चुका है। एनजीओ ‘मुस्कान कक्षाओं‘ में एलईडी टीवी लगाता है, जिसके माध्यम से छात्रों को शैक्षिक कार्यक्रम दिखाए जाते हैं। एनजीओ साथ ही छात्रों को खेलने के लिए खिलौने एवं शैक्षिक पुस्तकें भी उपलब्ध करवाता है। इस कक्षा में जो भी कमजोर छात्र होते हैं उनका अध्यापकों द्वारा विशेष रूप से शिक्षित किया जाता है।
बत्रा ने बताया कि इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद लाकड़ा, पूर्व मंडल अध्यक्ष देवेंद्र पासवान, कमल कुमार और महामंत्री राकेश गड्डी भी मौजूद रहेंगे।