नई दिल्ली, 29 सितंबर। जय श्री हरी को-ऑपरेटिव अरबन थ्रिफ्ट एंड क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड की छठवीं वार्षिक आम सभा 2 अक्टूबर का आयोजित की जाएगी। सभा का आयोजन केशवपुरम के ब्लॉक सी-1/सी-2 में स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में होगा।
सोसाइटी के उपाध्यक्ष रासबिहारी खन्ना के अनुसार सभा सुबह 10.30 बजे संचालित होगी। सोसाइटी के अध्यक्ष धर्मपाल कोहली, सचिव राधवेंद्र मिश्रा और कोषाध्यक्ष विनोद कुमार नरूला सभा का संचालन करेंगे।