नई दिल्ली, 23 सितंबर। वसुंधरा एन्क्लेव और दल्लूपुरा में आज निःशुल्क फुल बॉडी जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसका आयोजन निगम पार्षद मुनेश डेढा और वीरेंद्र डेढा द्वारा किया जा रहा है।
मुनेश डेढा और वीरेंद्र डेढा के अनुसार जांच शिविर में इलेक्ट्रो मैग्नेटिक बॉडी एनालाइजर मशीन का प्रयोग किया जाएगा। इस दौरान मशीन से पूरे बॉडी का चैकअप किया जाएगा। इस दौरान शुगर, थाइराइड, मोटापा, जोड़ों व घुटनों का दर्द, कमर दर्द, गठिया, यूरिक एसिड, सिरदर्द, माइग्रेन, दमा, सांस, अस्थमा, पेट फूलना, गैस, कब्ज, एसिडिटी, लीवर रोग, पथरी, हाई बी.पी,/लो.बी.पी, हृदय रोग, एलर्जी, नसों की प्रॉब्लम, लिकोरिया, स्त्री रोग, पुरूषों के रोग, बच्चों की समस्याएं, लकवा आदि की दवाई भी दी जाएगी। शिविर दल्लूपुरा स्थित निगम पार्षद के कार्यालय में सुबह 11 से शाम 3 बजे तक आयोजित किया जाएगा।