‘एक अलग पहचान’ ने 102 अस्थियों को गंगा में विसर्जित किया

332

हरिद्वार 8 अक्टूबर। समाजसेविका यशोदा सिंह के नेतृत्व में दिल्ली की एनजीओ ‘एक अलग पहचान’ ने आज 102 अस्थि कलश सती घाट पर विसर्जित किए।एनजीओ द्वारा 9वीं लावारिश अस्थि विसर्जन यात्रा कल दिल्ली (अयप्पा पार्क ग्रुप -1 डीडीए फ्लैट हस्तसाल) से रवाना हुई थी। इस यात्रा में प्रमुख रूप से अधिवक्ता अनिल देवलाल, राम प्रसाद बोहरा, सुदर्शन गुलेरिया, कुमार पुष्यमित्र, पंकज, सुरेंद्र, रेणु, रविन्द्र कौर, कुलजिंदर कौर, जेपी शर्मा, प्रीति गुप्ता, आनंद पंडित, सुरेश कुमार, सुनील समेत लगभग चालीस समाजसेवी श्रद्धालुओं ने लावारिसों के वारिस बनकर पंडित जितेन्द्र शास्त्री के मार्गदर्शन में विधिवत मंत्रों उच्चारण के साथ कनखल के सती घाट पर अस्थियों को पुष्प एवं दूधधारा से मोक्ष प्रदान करवाते हुए गंगा नदी में प्रवाहित किया। संस्था की संस्थापक यशोदा इस अभियान में पिछले दो दशकों से नि:स्वार्थ सेवा भाव से अनूठा उदाहरण पेश कर रही हैं। इसलिए उनके व्यक्तित्व से प्रभावित होकर लेखक एस.एस.डोगरा ने यशोदा-दि हिमाचली वारियर्स नामक बायोपिक बनाई थी जिसे गत वर्ष चंडीगढ़ इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में पुरुस्कृत भी किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here