नई दिल्ली, 15 सितंबर। दिल्ली में 1 अक्टूबर के बाद से बिजली मुफ्त नहीं मिलेगी। यदि आपको 1 अक्टूबर के बाद से भी बिजली मुफ्त चाहिए तो अब आपको दिल्ली सरकार को एक आवेदन देना होगा। जो लोग इस आवेदन को नहीं भरेंगे वो दिल्ली सरकार की बिजली सब्सिडी की योजना से अपने आप बाहर हो जाएंगे और जिनका आजतक शून्य बिल आ रहा था, उनको इसके लिए आगे से भुगतान करना पड़ेगा। दिल्ली सरकार ने बिजली पर सब्सिडी जारी रखने के लिए एक आसान सा ऑप्शन दिया है, जिसके द्वारा आप घर बैठे ही आवेदन फार्म भर सकते हैं, इसके लिए आपके पास व्हाट्सअप नंबर होना जरूरी है।
दिल्ली सरकार ने आवेदन के लिए 30 सितंबर तक समय तय किया है, जो इस तारीख तक आवेदन दे देंगे, तो उनको 1 अक्टूबर के बाद भी बिजली बिल पर सब्सिडी मिलती रहेगी। जो 30 सितंबर तक आवेदन देने से चूक जाएंगे, वो बाद में भी कभी भी आवेेदन कर सकते हैं, परंतु उन्हें 1 अक्टूबर के बाद से आवेदन स्वीकार होने की तारीख तक के बीच के समय के बिजली के बिल का भुगतान करना पड़ेगा। यदि आप सब्सिडी चाहते हैं तो मौका न चूके और इस प्रक्रिया के तहत तुरंत अपना आवेदन भर इस योजना का लाभ उठाएं।
जानें 5 मिनट के भीतर पूरी होने वाली इस आसान से प्रक्रिया को….
आपको अपने व्हाट्सअप से इस नंबर 7011311111 पर Hi लिखकर भेजना है।
जैसे ही आप Hi लिखकर भेजेंगे, तो आपको एक ऐसा मैसेजे हिन्दी व अंग्रेजी में लिखा हुआ आएगा….
Welcome to Delhi Government Power Subsidy portal. To avail Delhi power subsidy, please proceed.
दिल्ली सरकार के बिजली सब्सिडी पोर्टल में आपका स्वागत है। दिल्ली बिजली सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए, कृपया आगे बढ़ें।
Please select the language to proceed.
कृपया आगे बढ़ने के लिए भाषा चुनें
English हिन्दी
अब आपको अपनी भाषा चुननी है, जैसे ही आप कोई भाषा चुनते हैं (यहां पर अंग्रेजी चुनी गई है) तो ऐसा मैसेज आएगा….
English
इसके बाद एक जेपीजी फाइल आएगी और उसके साथ ये मैसेज आएगा…..
To opt-in, please enter the CA Number as per your electricity bill mentioned on top-right side जिसमें आपको अपना CA नंबर लिखने के लिए कहा जाएगा।
यहां केवल आपको नंबर लिखना है, ना कि साथ में CA No. नहीं तो इस तरह का मैसेज फिर से आएगा….
You have entered an invalid CA number. Please try again.
To opt-in, please enter the CA Number as per your electricity bill mentioned on top-right side
यदि आपने केवल नंबर लिखा होगा तो फिर एक मैसेज आएगा, जिसमें लिखा होगा…..
Thanks for providing your CA number.
और साथ में ही आवेदन फार्म भी आपको नजर आएगा, जिसमें आपका नाम, सीए नंबर और आपका पता लिखा हुआ दिखा देगा।
इसके साथ ही आपसे पूछा जाएगा कि क्या ये जानकारी सही है।
Please confirm if your details are correct.
Yes
No, try again.
यदि ये जानकारी सही नहीं है, तो दोबारा प्रयास करें पर क्लिक करना है, जिसके बाद आप आने वाले मैसेज के अनुसार उस गलती को सुधार सकते हैं और यदि जानकारी सही है तो आपको Yes या हां पर क्लिक करना है,
जिसके बाद आपको पावती संख्या मिल जाएगी…
Dear Consumer, application for Delhi Government Power Subsidy from Mob. No. 9000000000 has been submitted for CA No. 999999999 against Acknowledgement No. BY100000000000000.।
इसके बाद आपसे आपकी ई-मेल भी पूछी जाएगी, आप इसे देना या ना देना आपकी इच्छा पर निर्भर है। यह प्रक्रिया का आवश्यक अंग नहीं है।
Would you like to add an email ID? (optional)
Yes No
यहां पर Yes (हां) का ऑप्शन चुना गया है। जिसके बाद ऐसा मैसेज आएगा….
Can you please share your email ID?
ई-मेल आईडी देने के बाद ऐसा मैसेज आपके व्हाट्सअप नंबर पर दिखाई देगा।
यदि आप NO करते हैं तो भी आपको एक मैसेज आएगा। जिसके बाद आप मुफ्त बिजली पाने की योजना में बने रहेंगे। आप अपनी पावती संख्या को जरूर संभाल कर रखें, भविष्य में यदि किसी वजह से आपको सब्सिडी नहीं मिलती है, तो आप इसको दिखाकर उसे ठीक करवा सकते हैं।
विशेषः दिल्ली सरकार ने इस नंबर पर 7011311111 मिसकॉल की भी सुविधा दी है और जो लोग व्हाहट्सअप का प्रयोग नहीं करते वो अपने नजदीकी बिजली कार्यालय में जाकर अपना आवेदन दे सकते हैं।