मेलोडी फाउंडेशन की “सुरों की महफिल” में झूमे श्रोता

721

नई दिल्ली, 4 दिसंबर। मेलोडी फाउंडेशन एवं ऐएनएचएलजीटी-एनजीओ के संयुक्त तत्वाधान में सेक्टर-23 सामुदायिक भवन में गीतों भरी शाम “सुरों की महफिल” का सफल आयोजन हुआ।
आयोजक मधुमिता आचार्या विश्वास के अनुसार रंगारंग कार्यक्रम में सभी उम्र वर्ग के पचास से भी अधिक म्यूजिक प्रेमियों ने बॉलीवुड फिल्मी गीतों को अपने सुरीले कंठ से गाकर श्रोताओं की तालियां बटोरी। कार्यक्रम में रेडियो, टेलीविजन, पत्रकारिता, साहित्य, फिल्म क्षेत्र की भी हस्तियाँ मौजूद थी। कार्यक्रम में बेहतरीन परफॉरमेंस देने वाले पच्चीस गायक-गायिकाओं को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। समस्त कार्यक्रम का म्यूजिक ट्रेक हेमंत बिष्ट तथा मंच संचालन पूर्व सेना अधिकारी मेजर नीरू गुप्ता ने किया।

मेट्रो पिलर पर बनाए गए टोक्यो पैरा ओलंपिक खिलाडि़यों के चित्र

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here