नई दिल्ली, 9 नवंबर। लेखक.पत्रकार.असिस्टेंट प्रोफेसर एसएस डोगरा की माता स्नेह लता की तेरहवीं 11 नवंबर को होगी। स्नेह लता का निधन 30 अक्टूबर को हुआ था।
डोगरा के उत्तम नगर स्थित निवास स्थान सी-364, महावीर एन्कलेव-3, नजदीक पंजाब एंड सिंध बैंक पर बृहस्पतिवार 11 नवंबर को सुबह 8 बजे हवन होगा। इसके बाद दोपहर 1 बजे बह्मभोज का आयोजन होगा। महावीर एन्कलेव-3 के वीर बाजार चौक पर स्थित प्राचीन शिव मंदिर में दोपहर साढ़े तीन बजे शोक सभा का आयोजन होगा।