नई दिल्ली, 10 अक्टूबर। नवरात्रि के शुभ अवसर पर समर्पण टीम ने कश्मीरी बस अड्डे के पास स्थित हनुमान मंदिर के बाहर आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग में कपड़े वितरित किए।
समर्पण के संस्थापक अपूर्व श्रीवास्तव ने बताया कि उनका संस्थान नीति आयोग से मान्यता प्राप्त है तथा पिछले लगभग दस साल से आर्थिक रूप से पिछड़े हुए सभी उम्र के लोगों की बिना किसी सरकारी सहायता के मदद कर रहे हैं। टीम के सदस्य आर्यन एवं जितेंद्र का भी मानना है कि हमें जरुरतमंदों की सहायता करने तथा लोगों के चेहरों पर मुस्कान देखकर बहुत खुशी मिलती है, इसीलिए उन्हें समर्पण के समाज कल्याणकारी कार्यों में सहयोग देने में खास संतुष्टि प्राप्त होती है और इस सेवा भावना से युवा पीढ़ी को भी प्रेरणा मिलती है।
हिप्र से बाहर रह रहे निवासियों ने की उच्च शिक्षा में कोटा के अधिकार बहाली की मांग