नई दिल्ली, 15 मार्च। कोरोना के खिलाफ जंग में बुधवार से देशभर में 12 से 14 साल के बच्चों का टीकाकरण शुरू होगा। इन उम्र के बच्चों को कार्बेवैक्स लगाई जाएगी। इस वैक्सीन को बायोलॉजिकल ई कंपनी ने बनाया है। इसके साथ ही 60 साल से उम्र का कोई भी व्यक्ति अब टीके की तीसरी डोज ले सकता है।
भाजपा के जिला केशवपुरम के प्रशिक्षण सह प्रमुख डॉ. आशीष हांडा ने क्षेत्र के अभिभावकों से अनुरोध किया कि वे निर्धारित केंद्रों पर अपने बच्चों का टीकाकरण करवाएं। इसके साथ ही उन्होंने दो डोज लगवा चुके 60 साल से अधिक उम्र के लोगों से भी तीसरी डोज लगवाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि यदि किसी को कोरोना वैक्सीन की डोज लगवाने में किसी वजह से कठिनाई आती है तो वे भाजपा कार्यकर्ताओं से संपर्क करें। उनकी हरसंभव मदद की जाएगी।