कोरोना की तीसरी लहर से बच्चों को बचाने के लिए बनेगा विशेष कार्यबल

1025

नई दिल्ली, 19 मई। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि दिल्ली सरकार बच्चों को कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर से बचाने के लिए विशेष कार्यबल का गठन करेगी।

केजरीवाल ने कहा कि अधिकारियों के साथ बैठक में यह फैसला लिया गया।

भारत में मिले कोरोना वायरस के घातक स्वरूप के खिलाफ प्रभावी हैं अमेरिकी टीका

केजरीवाल ने हिंदी में ट्वीट किया, “अगर कोरोना वायरस की तीसरी लहर आती है तो उससे लड़ने के लिए हमें पहले से तैयार रहना होगा। आज अधिकारियों के साथ बैठक में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए। तीसरी लहर से बच्चों को बचाने के लिए बनाएंगे विशेष कार्यबल; पर्याप्त बेड, ऑक्सीजन और जरूरी दवाओं का पहले से बेहतर प्रबंधन।”

(साभारः भाषा)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here