बाल दिवस पर अंतरराष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन

1061

नई दिल्ली, 12 नवंबर। बाल दिवस के अवसर पर 14 नवंबर को “बाल साहित्य का बदलता स्वरूप- संस्मरण, चर्चा एवं काव्य पाठ” विषय को लेकर उत्थान फाउंडेशन के तत्वाधान में जूम मीट पर अंतरराष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम की आयोजिका अरूणा घवाना ने बताया कि वेबिनार के मुख्य अतिथि नीदरलैंड से प्रो॰ मोहनकांत गौतम होंगे, जबकि अतिथि वक्ता लंदन से ऑनलाइन हिन्दी पत्रिका लेखनी की सर्वेसर्वा शैल अग्रवाल होंगी।
इसके अलावा स्वीडन से इंडो स्कैंडिक संस्थान के उपाध्यक्ष सुरेश पांडे, यूएसए से साइंटिस्ट सीता सोमारा, मेरठ से चंद्रशेखर शास्त्री, हिमाचल प्रदेश से प्रो॰ लेखराम नेगी, लखनऊ से ऑनलाइन हिन्दी पत्रिका निकालने वाली पूर्णिमा वर्मन, नार्वे से गुरू शर्मा, डेनमार्क से प्रो॰ योगेंद्र मिश्रा और मुंबई से असिस्टेंट डायरेक्टर विवेक शर्मा इस वेबिनार में भाग लेंगे।

आय बढ़ाने को कृषि विशेषज्ञों ने दिया परामर्श

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here