अजमेर, 11 मार्च। अजमेर पुलिस ने बृहस्पतिवार को 10 लाख की चरस और गांजा लेकर यहां पहुंचे दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों हिमाचल प्रदेश से इन्हें बेचने के लिए लाए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अजमेर की दरगाह थाना पुलिस क्षेत्र में मादक पदार्थ बेचने वाले गिरोहों पर लगातार नजर रख रही थी। पुलिस ने दरगाह शरीफ अजमेर में छठी पर्व और सरवाड़ उर्स के दौरान सघन तलाशी अभियान के दौरान गेट संख्या 4 के पास गली में दो आरोपियों को चरस पीते हुए पकड़ा। तलाशी में कोलकाता इटोली बाबूलेन निवासी 30 वर्षीय मोहम्मद खुर्शीद आलम से 350 ग्राम चरस और बिहार रजहत अकबरपुर नवादा हाल हड्डी गोदाम निवासी मोहम्मद मेहबूब उर्फ आलम से 406 ग्राम गांजा जब्त किया गया।
पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया। दोनों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वे चरस व गांजा हिमाचल प्रदेश के मनाली से खरीदकर यहां बेचने के लिए लाए थे। बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय कीमत 10 लाख रुपये आंकी गई है।