सावन प्रारंभ होने जा रहा है अतः जिन लोगों को शिव साधना की इच्छा होगी वे मार्गदर्शन लेकर साधना करें। साधना का मार्ग ही ऐसा है जिससे आपके जीवन की समस्या का समाधान आसानी से हो जायेगा। इसके लिए बहुत ही जल्द सावन में छोटे छोटे पर तीव्र फलदायी प्रयोग आपको बताये जायेगे। जिसे कर आप अपनी जीवन की समस्याओ से काफी हद विजय प्राप्त करेंगे।
– स्वामी श्रेयानन्द (सनातन साधक परिवार) मो. 9752626564
काल की गति, कर्मों का फल और अपने प्रारब्ध के अनुसार ही अपनी राशिफल को क्रियान्नवित मानें …
आइए जानते हैं क्या कहती है काल की गति जानें दिनांक 22.07.2021 गुरूवार का राशिफल .
ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्
मेष: (चू , चे, चो, ला, ली, ले, लो, अ)
परिवार में भाईयो के साथ सम्पत्ति क्रय पर विचार होगा। कोई नया बडा काम करने की योजना बनेगी। विवेक के प्रयोग से करें लाभ होगा। समय अनुकूल है भ्रम की स्थिति में न रहेें। जीवन साथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी।
शुभ अंक- 2, 5, 9 शुभ रंग-पीला
……………………………………………………………………………………………………………………….
वृषभ: (ई, उ, ए, औ, वा, वी, वे, वो )
ईष्यालु व्यक्ति से दूरी बनाये रखें । दूसरों की सहायता कर पायेगे। घर बाहर शांति रहेगी। मान सम्मान मिलेगा। पुराने साथी से मुलाकात होगी। यात्रा का योग बनेगा। रूके कार्य को पूरा करे सफलता मिलेगी।
शुभ अंक-3, 6, 7 शुभ रंग- नीला
……………………………………………………………………………………………………………………….
मिथुन: (क,की, कु, घ, ड, छ,के, को, ह )
मेहनत के अनुकूल सफलता नहीं मिलेगी। व्यर्थ भाग दौड न करें । जल्द बाजी से काम बिगड सकता है। दूसरों के बहकावें में न आयें । अनावश्यक परेशानी का सामना करना पड सकता है। धैर्य रखें समय अनुकूल होगा।
शुभ अंक- 7, 2, 3 शुभ रंग- आसमानी
……………………………………………………………………………………………………………………….
कर्क: (हि,हे,हा, हा, डी, डे, डू , डो )
सोचे काम पूरे होंगें। पारिवारिक सदस्यों के साथ किसी विषय सार्थक चर्चा होगी। घर बाहर प्रसन्नता बनी रहेगी। मन प्रसन्न रहेगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
शुभ अंक- 1, 8, 4 शुभ रंग- सफेद
……………………………………………………………………………………………………………………….
सिंह: (मा, मी, मे, मू, मो, टो, टी, टू , टे )
व्यवसाय में अनुकूल लाभ बना रहेगा। दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने से पहले देख लें धोखा हो सकता है। रोजगार प्राप्ति के लिए प्रयास करना होगा सफलता मिलेगी। भूमि संबंधी बडे सौदे में लाभ का योग।
शुभ अंक- 8, 2, 7 शुभ रंग- आसमानी
……………………………………………………………………………………………………………………….
कन्या: (टो, पा,पी, पू , पे, पो, ष, ण, ठ )
परिवार के वरिष्ठजन की चिंता हो सकती है । बाहर जाने का मन होगा। मित्रों से वैचारिक मतभेद हो सकते हैं । यात्रा में जल्दबाजी न करें। व्यवसाय लाभप्रद रहेगा। वाणी में संयंम रखें। संतान पक्ष सेे खुशियां मिलेगी।
शुभ अंक- 1, 9, 3 शुभ रंग- आॅरेंज
……………………………………………………………………………………………………………………….
तुला: (रा, री, रू, रे, ता, ती, तू , ते )
स्वास्थ्य लाभ होगा। कार्य करते समय सावधानी रखेें। विवाद से बचें। व्यापार ठीक चलेगा। आय बनी रहेगी। कार्य क्षे़त्र में विस्तार देवे लाभ होगा। जीवन साथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। संतान के अध्ययन को लेकर मानसिक तनाव हो सकता है।
शुभ अंक- 2, 7, 3 शुभ रंग- हरा
……………………………………………………………………………………………………………………….
वृश्चिक: (तो, ना, नी, नू, या, यी, यू )
मित्रों का सम्मान करें । हर किसी को अपने मतलब के लिए उपयोग न करें। पारिवारिक सुख शंाति बनी रहेगी। विवादों से दूर रहें। आलस का त्याग करें। उच्च अधिकारी का सहयोग से रूके कार्य पूरें हेागें।
शुभ अंक- 5, 2, 8 शुभ रंग- जामुनी
……………………………………………………………………………………………………………………….
धनु: (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फ, ढ, भे )
यात्रा में लाभ होगा। बडी समस्या से निजात मिलेगी। सेहत की अनदेखी न करें। बुर्जगों के सलाह को नजर अंदाज न करें । आय बनी रहेगी। सुखद समाचार मिलेगा। जीवन साथी से मन की बात कह देने से तनाव कम होगा।
शुभ अंक- 2, 4, 9 शुभ रंग- हरा
……………………………………………………………………………………………………………………….
मकर: (भो, जा, जी, जू ,खा, खू , गा, गी )
व्यर्थ चिंता से स्वास्थ पर असर पडेगा। सेहत को प्राथमिकता दें । लेनदेन में जल्दबाजी न करें। कार्य को समय पर पूर्ण करें । व्यापार में साधारण लाभ बना रहेगा। किसी के बातों में विश्वास करने से पहले विचार अवश्य करें।ं
शुभ अंक- 1, 5, 6 शुभ रंग- भूरा
……………………………………………………………………………………………………………………….
कंुभ: (गु,गे, गो, सा, सी, सु, से, सो, दा )
पुराना रूका हुआ धन वापस मिल सकता है प्रयास करें। आय मे वृद्धि होगी। मित्रों के साथ समय व्यतीत होगा। भाग्य का साथ मिलेगा। आलस का त्याग करें। स्वास्थ का ध्यान रखें। समय अनुकूल है। थकान रह सकती है
शुभ अंक- 2, 6, 9 शुभ रंग- लाल
……………………………………………………………………………………………………………………….
मीन: (दी, दे, थ, झ, दे, दो, चा, चि )
कार्य स्थल मे किसी अपचित पर विश्वास न करें। मान सम्मान मिलेगा। काम में लापरवाही न करें। थकान को हावी न होने दें। मित्रों से सहयोग लेना पड सकता है । परिवार में खुशियों का आगमन होगा। नया मेहमान आने का योग बनेगा।
शुभ अंक- 6, 8, 5 शुभ रंग- नीला